प्रयागराज: पॉंचवें ’’राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2022’’ आयोजन में मुख्यमंत्री, उप्र योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से लखनऊ के लोक भवन से उप्र के कुल 199 नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का लोकार्पण किया गया। जिसमें 3 भवन जनपद प्रयागराज के भी रहे।
लोकार्पण के समय कोरांव के आंगनबाड़ी केन्द्र जवाबांध, फूलपुर के मनेथू एवं सैदाबाद के पौड़न केन्द्रों पर क्रमशः विधायक राजमणि कोल, विधायक प्रवीण सिंह पटेल एवं ब्लाक प्रमुख सैदाबाद के प्रतिनिधि ग्राम प्रधान पौड़न रंजना देवी की उपस्थिति में लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्र पर अन्नप्राशन, गोदभराई के भी कार्यक्रम किये गये। विधायक प्रवीण सिंह पटेंल ने विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करवाया और पोषण माह में अपना योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि के साथ-साथ सम्बंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं केन्द्र के लाभार्थी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
जनपद स्तर पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एनआईसी, प्रयागराज में आयोजित हुआ। जिसमें राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। कहा कि महिलाओं में समर्पण का भाव आना चाहिए तथा महिलाओं को एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए। समाज में परिवर्तन आ रहा है तथा महिलाएं सशक्त हो रही हैं। राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा ’’सक्षम’’ एवं ’’सशक्त आंगनबाड़ी’’ पुस्तिका का विमोचन, ’सहयोग’ एवं ’बाल पिटारा’ एप का शुभारम्भ तथा 06 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए ’’दुलार’’ कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया गया। जिसका सजीव प्रसारण जनपद के परियोजना कार्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किया गया।
राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री केन्द्र के बच्चों की मॉं की भूमिका में कार्य करती है। श्रीमती सिंह द्वारा ’’सक्षम’’ पुस्तिका का जनपद से भी विमोचन किया गया एवं आंगनबाड़ी केन्द्र को गोद लेने की पहल की गयी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, सीडीपीओ सुनिता सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।