राजस्थान: चौमू के कालाडेरा थाना पुलिस ने बिजली ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों ने पूछताछ में दो दर्जन से अधिक चोरी करना स्वीकार किया है। कालाडेरा थाना प्रभारी हरबेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता संजय कुमार यादव जयन डोलाना बस कालदेरा ने 4 जुलाई 2022 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि रात के समय अनोपपुरा रोड से सिंगल फेज का ट्रांसफार्मर टूटकर चोरी हो गया। इसके आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी सोनू बावरिया (20) पुत्र हरिराम बावरिया और महेश बावरिया (25) पुत्र भोलाराम बावरिया निवासी प्रागपुरा को सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी मदद से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी दिन में बिजली ट्रांसफार्मर और रात में बिजली ट्रांसफार्मर चोरी कर रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों ने गोविंदगढ़, सामोद, जोबनेर, कोटपुतली, अमसर, रिंगस, श्रीमाधोपुर, रानोली सहित अन्य क्षेत्रों में चोरी करना स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में जुटी है। आरोपियों से पूछताछ में और भी कई वारदातें सामने आने की संभावना है।