नैनीताल: उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 4 से 26 सितंबर के बीच राज्य की दूरस्थ तहसीलों में महिलाओं के लिए विशेष विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
प्राधिकरण के सदस्य सचिव आके खुल्बे के हवाले से शुक्रवार को प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी मो. गुफरान ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी राज्य की 26 तहसीलों में तहसील स्तरीय विधिक सेवा समितियों गठित हैं। इनके माध्यम से संबंधित तहसीलों में यह कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा नैनीताल में आयोजित हो रहे नंदा देवी मेले के दौरान आगामी 4 से 7 सितंबर के बीच प्राधिकरण के द्वारा मेला स्थल पर विधिक सेवा शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर के दौरान 5 सितंबर को कक्षा छह से आठ एवं कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियो के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। साथ ही 6 सितंबर को प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष के द्वारा विकलांगों को ह्वील चेयर व बैसाखी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।