मावेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के करीबियों पर सीबीआई ने कसा शिकंजा

देहरादून: मावेशी तस्करी कांड में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेता व बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के करीबी तीन लोगों के घरों पर बुधवार की सुबह से ही सीबीआइ की टीम छापेमारी कर रही है।

जिसको लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी अनुब्रत के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) मनीष कोठारी के घर पर भी पहुंची है। यही नहीं मंडल के कुछ और करीबी भी सीबीआइ के निशाने पर हैं।

सीबीआइ के अधिकारी बोलपुर इलाके में छापेमारी अभियान चला रहे हैं। इनमें अनुब्रत के करीबी तृणमूल पार्षद विश्वज्योति बन बनर्जी के घर भी सीबीआइ अधिकारी पहुंचे हैं। उन्हें हिरासत में लिए जाने की भी खबर है। हालांकि सीबीआइ की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

बताया जाता है कि विश्वज्योति तृणमूल नेता के विभिन्न कार्यों को देखते थे। उन्हें अनुब्रत के घर पर भी अक्सर देखा जाता था। विश्वज्योति इसी बार पार्षद चुने गए हैं।

सीबीआइ पार्षद के घर के अलावा अनुब्रत के करीबी एक अन्य व्यक्ति सुदीप राय के घर भी गई है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा हाउ कि सुदीप राय बोलपुर नगर पालिका के कर्मचारी हैं।