नैनीताल: अधिवक्ता शिवांशु जोशी के मामले में एसडीएम की कार्यशैली को लेकर नैनीताल बार के आंदोलनरत अधिवक्ताओ का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को भी अधिवक्ताओ ने लगातार दूसरे दिन एसडीएम कोर्ट के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज किया। इस दौरान जिला बार के अधिवक्ताओं के आंदोलन को हल्द्वानी बार की ओर से भी पूर्ण समर्थन मिल गया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जब तक इस मामले का समाधान नही किया जाता तब तक लगातार एसडीएम न्यायायल का विरोध जारी रहेगा। हल्द्वानी बार के पूर्व अध्यक्ष रहे गोविंद बिष्ट ने कहा कि हल्द्वानी बार इस मामले में पूर्णतया नैनीताल बार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। बार के सचिव दीपक रुवाली, पूर्व सचिव व अधिवक्ता मनीष मोहन जोशी आदि ने भी विचार रखे।
इस मौके पर बलवंत सिंह थलाल, ज्योति प्रकाश सिंह बोरा, उपसचिव किरन आर्य, दयाकिशन पोखरिया, एमबी ढैला, गिरीश जोशी, अनिल हर्नवाल, निखिल बिष्ट, शिवांशु जोशी, गिरीश बहुखंडी, दीपक साह, गिरीश खोलिया, नितेंद्र प्रसाद, सुंदर मेहरा, समीर व हेमा आर्य आदि मौजूद रहे।