उत्तराखंड स्टेट ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट प्रतियोगिता शुरू

हल्द्वानी: उत्तराखंड स्टेट ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट प्रारंभ हो गया है। इसमें अंडर 9, 11, 13, 15 के बालक-बालिकाओं के मैच खेले गए। स्पोर्ट्स गेस्ट के रूप में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार व मुख्य अतिथि में प्रदीप बिष्ट व प्रकाश रावत मौजूद रहे।

अंडर 9 में वेदप्रकाश ने 15.0-15.3 से मनीष को हराया। नैतिक ने हेमंत को 15-5 15-2 से हराया। अंडर 9 गर्ल्स में युक्ति ने अर्पिता को, मनस्वी पाठक ने अराधिया को हराया। अंडर 11 में शुभदित्य ने आदित्य को व आदविक ने पूरब को हराया। टूर्नामेंट में विजेता टीम के लिए 2,50,000 प्राइज मनी रखी गई है। इस बार आयोजन उत्तराखंड में प्रथम बार आयोजित हो रहा है। मैच 26 अगस्त तक खेले जाएंगे।

इस मौके पर आयोजनकर्ता तन्मय रावत, जिला बैडमिंटन अध्यक्ष रितेश बिष्ट, शरद रावल, शालू वर्मा, विशाल नेगी, भावेश पांडे, प्रकाश रावत, गोविंद टाकुली, नरेश जोशी, शंकर कोरंगा आदि लोग उपस्थित थे।