उत्तराखंड में 160 कोरोना संक्रमित, 02 की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 160 नए मामले मिले हैं जबकि आज दो संक्रमित की मौत हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर एक हजार से नीचे आ गई है।

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 1723 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश के 10 जिलों में कुल 160 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इनमें से देहरादून में 58, हरिद्वार 11, नैनीताल 56, पौड़ी गढ़वाल 14, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल़ 03-03, उधमसिंह नगर 07, रुद्रप्रयाग 01, अल्मोड़ा, 02, चमोली में 05 संक्रमण के मामले मिले हैं। राज्य के बागेश्वर, चंपावत और उत्तरकाशी में एक भी मामला नहीं आया। प्रदेश में आज 321 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए। राज्य में कुल 978 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रदेश कोरोना रिकवरी दर 95.14 फीसद है।

मंगलवार को प्रदेश के 827 केन्द्रों पर कुल 25,442 लोगों को टीका लगाया। 22,718 पात्र लोगों को प्रीकॉशन डोज दी गई।