भारोत्तोलक पूनम यादव का पदक जीतने का सपना टूटा

बर्मिंघम: वर्ष 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पूनम यादव का इस वर्ष पदक का सपना टूट गया है। भारोत्तोलन में महिलाओं के 76 किग्रा भार वर्ग में पूनम पदक की दौड़ से बाहर हो गई हैं।

पूनम ने 76 किग्रा भार वर्ग के स्नैच राउंड के पहले प्रयास में 95 किग्रा भार उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रही। इसके बाद दूसरे राउंड में उन्होंने 95 किग्रा भार उठा लिया। स्नैच राउंड में पूनम यादव का तीसरा प्रयास भी सफल रहा। उन्होंने 98 किग्रा भार उठा लिया है। इस तरह स्नैच राउंड में उनका स्कोर 98 किग्रा रहा।

स्नैच राउंड में शानदार प्रदर्शन करने बाद पूनम ने क्लीन एंड जर्क में खराब शुरुआत की है। उन्होंने पहले प्रयास में 116 किग्रा भार उठाने का फैसला किया, लेकिन वह नाकाम रहीं। इसके बाद दूसरे प्रयास में भी वह 116 किग्रा भार नहीं उठा पाईं। वह तीसरे में राउंड में 116 किग्रा उठाने में सफल रहीं, लेकिन बजर से ठीक पहले ही उन्होंने बारबेल को नीचे गिरा दिया। जिसके बाद रेफरी ने उनके इस प्रयास को अमान्य कर दिया, जिसके बाद उन्होंने इसे चुनौती दी है लेकिन इसे खारिज कर दिया गया। इस तरह 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पूनम खाली हाथ बर्मिंघम से लौटेंगी।