नई दिल्ली: खेलो इण्डिया के तहत जूनियर स्विमिंग सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए देश भर के महिला तैराकों को पांच जोन में बांटा गया है। जोन नम्बर 2 में राजस्थान गुजरात, महाराष्ट्र गोवा, दमन और दीव को शामिल किया गया है। जोन 2 की जूनियर महिला स्विमिंग सीरीज 20 और 21 अगस्त को अहमदाबाद में आयोजित की जायेगी।
राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए दो समूह बनाये गये है। समूह वन में साल 2004, 2005 और 2006 में जन्म लेने वाली एवं समूह-2 में साल 2007 2008 2009 2010 एवं 2011 में जन्म लेने वाली महिला तैराकों को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि स्विमिंग फेडरेशन आफ इण्डिया के तहत रजिस्टर्ड तैराक ही इस प्रतियोगिता में भाग ले सकती हैं । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तैराक अपनी एसएफआई आईडी के साथ ऑन लाईन भारतीय तैराकी संघ के पोर्टल एसएफआई जीएमएस (यूआईडी) पर सीधी प्रविष्टी 01 अगस्त से 15 अगस्त तक भेज सकेंगे। इसके बाद रजिस्ट्रेशन बन्द कर दिये जायेगे। केवल रजिस्ट्रेशन करवाने वाली महिलाएं ही प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगी।
व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम पांच स्थान पर आने वाले तैराक को 2 हजार से 6 हजार तक की इनामी राशि दी जायेगी। एक तैराक तीन इवेन्ट में भाग ले सकती हैं। हालांकि व्यक्तिगत मेडल इवेन्ट के तौर पर ही तैराक भाग ले सकेंगी। फ्री स्टाईल में 100, 200 और 400 मीटर, ब्रेस्टस्ट्रोक में 100 और 200 मीटर, बैंक में 100 और 200 मीटर, बटरफ्लाई में और 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले में इवेंट प्रतियोगिता में कराये जायेगें। कमलेश नानावटी को इस प्रतियोगिता का कन्वीनर बनाया गया है।