फॉक्सकॉन के चेयरमैन ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्मात कंपनी फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग-वे लियू ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “श्री यंग लियू, चेयरमैन, फॉक्सकॉन से मिलकर खुशी हुई। मैं सेमीकंडक्टर्स सहित भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षमता के विस्तार की उनकी योजनाओं का स्वागत करता हूं। इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) निर्माण के लिए हमारा जोर नेट जीरो एमिशन की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।