नई दिल्ली: भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने सोमवार को गुजरात टाइटन्स टीम को अपना पहला इंडियन प्रीमियर लीग खिताब जीतने पर बधाई दी है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को गुजरात टाइटंस ने पहले चैंपियन राजस्थान रॉयल्स पर सात विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।
एलिस ने ऑरेंज कैप धारक जोस बटलर की भी प्रशंसा की जिन्होंने 17 मैचों में 57.53 की औसत से कुल 863 रन बनाए। उन्होंने अपने ट्वीट में सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल का भी जिक्र किया।
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की खिताबी जीत के बाद, एलेक्स एलिस ने ट्विटर पर लिखा, गुजरात टाइटन्स को बधाई, राजस्थान रॉयल्स को बधाई और जोस बटलर और युजी चहल को सम्मान।
खिताबी मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोश बटलर के 39 और यशस्वी जायसवाल के 22 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 130 रनों का स्कोर खड़ा किया। गुजरात की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 3, साई किशोर ने 2, राशिद खान, यश दयाल और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में गुजरात ने शुभमन गिल के नाबाद 45, हार्दिक के पांड्या के 34 और डेविड मिलर के नाबाद 32 रनों की बदौलत 18.1 ओवर में 3 विकेट पर 133 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया। राजस्थान की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेन्द्र चहल और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट लिया।