4 बच्चों वाली गरीब नौकरानी ने खरीदा 9 लाख का मकान

हल्द्वानी: डॉक्टर दंपति के घर काम करने वाली नौकरानी का कारनामा जिसने सुना वो हैरान रह गया। मामले की जांच में जुटी पुलिस भी नए-नए खुलासों से हैरान है। 4 बड़े बच्चों की मां और साढ़े 4 हजार की नौकरी करने वाली नौकरानी कैसे लखपति बन गई, पुलिस पड़ताल में जुटी है।

बता दें कि कृष्णा कुंज निवासी डॉक्टर राहुल सिंह की शिकायत और साक्ष्य देने के बाद पुलिस ने कुमाऊं कालोनी दमुवाढूंगा काठगोदाम में रहने वाली मधु पत्नी हुकुम सिंह को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था। बतौर सुबूत चोरी का वीडियो पुलिस को सौंपते हुए हॉक्टर ने बताया था कि मधु उनके घर में वर्ष 2019 से काम कर रही थी और गुजरे 3 सालों में उसने उनके घर से 11 लाख रुपये चुरा लिए। इसका पता उन्हें तब लगा, जब उन्होंने रुपयों का हिसाब-किताब किया। चूंकि डॉक्टर राहुल सिंह अपना एक अस्पताल बना रहे हैं तो घर में नगदी रहती थी।

सोमवार को गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने मधु के घर से 4 लाख 77 हजार 5 सौ रुपये बरामद किए और पता लगा कि उसके बैंक खाते में 6 लाख 30 हजार रुपये जमा हैं। मामले की जांच कर रहीं एसआई मंजू ज्याला ने बताया कि मधु का खाता पंजाब एंड सिंध बैंक में है। खाते को सीज करा दिया गया है और उसके खाते 7 लाख 5 हजार रुपये हैं। उसने एक साल पहले ही दो मंजिला मकान 9 लाख रुपये में खरीदा था। जिसमें उसने टायल्स और पत्थर अलग से लगवाए थे। वह यहां पिछले 14 साल से किराए पर पति से अलग रह रही थी। मधु का पति शराबी है। बड़ी लड़की कुछ समय पहले तक सिडकुल की एक कंपनी में काम करती थी। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मधु को सोमवार को जेल भेज दिया था।