जालंधर : एंटी नारकोटिक्स सेल जालंधर पंजाब ने गुप्त सूचना के आधार पर भगत सिंह कॉलोनी के पास रोड नाका लगाकर भारी हथियारों के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 पिस्टल और 32 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस आयुक्त गुरशरण सिंह संधू ने बताया कि डीसीपी जांच जसकिरन जीत सिंह तेजा और उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर इंटर नारकोटिक्स सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने नाकाबंदी कर भगत सिंह कॉलोनी के पास चेकिंग शुरू कर दी. प्रीत फगवाड़ा गैंग के 3 गैंगस्टर गिरफ्तार, 12 पिस्टल व 32 कारतूस बरामद, फिर प्रीत फगवाड़ा गैंग के तीन गैंगस्टर कार में आए और उन्हें रोककर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम सेठ लाल उर्फ सेठी निवासी न्यू अबदपुरा जालंधर, राज पाल बताया। उर्फ पाली निवासी रविदास कॉलोनी राममंडी जालंधर और राजेश कुमार उर्फ राजा पेटियांवाली गली राममंडी। जालंधर ने बताया।
पुलिस ने तलाशी ली तो राजपाल उर्फ पाली के पास से सेठ लाल उर्फ सेठी के पास से 2 पिस्टल, दो देशी चाकू व 13 कारतूस, 1 रिवॉल्वर-पिस्तौल, दो देशी चाकू व 10 कारतूस बरामद हुए, जबकि राजेश कुमार के पास से दो पिस्तौल व दो देशी चाकू बरामद हुए. उर्फ राजा। सहित 9 कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने हथियार किसको और कहां से दिए हैं। पकड़े गए प्रीत गैंग के गुंडों से पता चलता है कि पंजाब में अवैध हथियारों की मांग चरम पर है। आधुनिक तकनीक से बने इन हथियारों को मध्य प्रदेश से 50 हजार रुपये में खरीदा जाता है और पंजाब में 1 से 1.5 लाख रुपये में बेचा जाता है। वह रिवाल्वर, पिस्टल और देसी पिस्टल समेत कई गैंग को हथियारों की सप्लाई भी कर चुका है।