धर्मशाला: लंपी स्किन वायरस हिमाचल प्रदेश में भी कहर बरपा रहा है। देश में 29 जून को पहला मामला सामने आने के बाद हिमाचल के सोलन, सिरमौर के साथ अगस्त में कांगड़ा में भी इस वायरस के बड़ी संख्या में मामले सामने आए। जिला कांगड़ा में ही अब तक करीब 21 हजार गोवंश को संक्रमित पाया गया है।
जिसमें 1656 गोवंश की दुखद मृत्यु हुई है। इसमें थोड़ी सी राहत भरी बात यह है कि 15 हजार गोवंश को रिकवर किया गया है, उन्हें सुरक्षित बचाया गया है। इस तरह से 50 फीसदी बचाव प्रतिशतता है,। मृत्यु दर की अगर बात करें तो पांच फीसदी पशुपालन विभाग कांगड़ा की ओर से बताया जा रहा है। बड़ी बात यह है कि अब तक लंपी वायरस को महामारी घोषित नहीं किया गया है।