प्रदेश में 1618 नए कोरोना संक्रमित मिले, सात की मौत

देहरादून: प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1618 नए कोरोना संक्रमित मिले, सात संक्रमित मरीजों की मौत हुई। इस दौरान 3306 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 23849 एक्टिव केस बाकी रह गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, गुरुवार को सामने आए 1618 नए मामलों में देहरादून में सर्वाधिक 505, हरिद्वार में 201, नैनीताल में 90, अल्मोड़ा में 110, बागेश्वर में 32, चमोली में 124, चंपावत में 41, पौड़ी में 71, पिथौरागढ़ में 89, रुद्रप्रयाग में 101, टिहरी में 48, ऊधमसिंह नगर में 167 और उत्तरकाशी के 39 मामले शामिल हैं।

गुरुवार को कोटद्वार में 19 महिलाओं, दो किशोर समेत 43 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को होमआइसोलेट कर उनका  उपचार शुरू कर दिया है। पौड़ी के सीएमओ डॉ. प्रवीन कुमार के अनुसार द्वारीखाल ब्लाक क्षेत्र में एक वृद्ध, एक वृद्धा और एक व्यक्ति, यमकेश्वर ब्लॉक क्षेेत्र में छह महिलाओं समेत नौ लोग और एकेश्वर ब्लॉक क्षेत्र में सात महिलाओं समेत 13 लोग और अन्य कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमितों को होमआइसोलेट कर दिया गया है। संक्रमितों के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सूची बनाई जा रही है। उन्होंने लोगों से कोरोना नियमों का सख्ती के साथ पालन करने की अपील की है।