प्रदेश में कोरोना के 14 नए मामले आए

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 नए मरीज सामने आए हैं। आज किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश भर में 08 हजार से अधिक लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाए गए हैं।

रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जरी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कुल 4153 लोगों को कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। प्रदेश भर में पांच जिलों में कुल 14 कोरोना संक्रमण के मरीज आए। आठ जिले में एक भी नया मामला नहीं आया। देहरादून, 09,बागेश्वर 02,अल्मोड़ा,नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल में एक-एक मामले सामने आए हैं।

राज्य भर में 30 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए। अभी भी सक्रिय मरीज की संख्या 361 है। प्रदेश में कोरोना बचाव के लिए 276 केंद्रों पर कुल 8650 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए हैं।