100 फुट गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोग घायल

रोनहाट: पुलिस थाना शिलाई के अधीन पांवटा-गुमा नेशनल हाईवे पर बुधवार तडक़े एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे तीन लोग घायल हो गए। हुआ यूंकि एक आल्टो शीरी क्यारी के पास पहुंची, तो अचानक 100 फुट गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में तीन लोग सवार थे, जो कि घायल हो गए।

घायलों की पहचान अतर सिंह पुत्र शिब राम निवासी कुंइथोटी, जानकी देवी पत्नी संतराम निवासी गातु और शीतल पुत्री सुनील निवासी गातु के रूप में हुई है। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल शिलाई ले जाया गया है। उधर, शिलाई एमओ शीतल शर्मा ने घायलों का प्राथमिक उपचार करके उन्हें पावटा अस्पताल रेफर कर दिया है। डीएसपी पावटा मानवेंद्र सिंह हादसे की पुष्टि की है।