मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए. बता दें कि रविवार सुबह 9:18 बजे 3.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है. लेकिन लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर भागने लगे. हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है| राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार भूकंप का केंद्र मंडी में था. केंद्रीय मौसम विज्ञान प्रशासन ने भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी. भूकंप के कारण कुछ सेकेंड के लिए इमारतें हिल गईं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार भूकंप का केंद्र मंडी में था. फिलहाल कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है.