विद्युत दरों में 5.62 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा बोझ

देहरादूनः महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए एक और बुरी खबर है। राज्य में बिजली बिल की दरों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। घरेलू, वाणिज्यिक, कृषि और औद्योगिक सभी श्रेणियों में दरों में बढ़ोत्तरी हुई है। राज्य में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विद्युत दरों में 5.62 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। एक बार फिर आम उपभोक्ताओं को महंगाई का करंट लगने जा रहा है। दरअसल, प्रदेश में उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने विभिन्न वर्ग के लिए बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है।

नई दरें विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए अलग-अलग निर्धारित की गईं हैं, घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए अब प्रति यूनिट दर 8.18 रुपये तय की गई है, वहीं वाणिज्यिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 8.87 रुपये चुकाने होंगे। कृषि क्षेत्र को राहत देते हुए दर केवल 2.88 रुपये प्रति यूनिट रखी गई है। एलटी (लो टेंशन) इंडस्ट्री के लिए यह दर 8.23 रुपये प्रति यूनिट और एचटी (हाई टेंशन) इंडस्ट्री, यानी बड़े उद्योगों के लिए 8.24 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित की गई है। निर्धन और बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में केवल 0.10 प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है।