रामनवमी 2025: आज करें ये उपाय, जीवन की हर समस्या होगी दूर

हिंदू धर्म में रामनवमी का त्योहार बड़ा पवित्र माना जाता है. भगवान श्री राम के जन्मदिन के रूप में रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है. रामनवमी का त्योहार हर साल चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन मनाया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान श्री राम ने चैत्र महीने की नवमी तिथि को अयोध्या के राजा दशरथ के यहां जन्म लिया था. रामनवमी के दिन भगवान श्री राम की विधि-विधान से पूजा की जाती है|

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, जो कोई भी रामनवमी के दिन भगवान राम की सच्ची श्रद्धा से पूजा और भक्ति करता है भगवान राम उसके सभी कष्ट और दुख दूर करते हैं. रामनवमी के दिन पूजा करने से भगवान राम की विशेष कृपा प्राप्त होती है, जिससे जीवन खुशहाल रहता है. इस दिन भगवान की पूजा के साथ-साथ कुछ विशेष उपाय भी किए जाते हैं. मान्यता है कि इन उपायों को करने से जीवन की हर परेशानी दूर होती है| कल मनाई जाएगी रामनवमी हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र महीने की नवमी तिथि की शुरुआत 5 अप्रैल को रात 7 बजकर 26 मिनट पर हो रही है. वहीं इस तिथि का समापन 6 अप्रैल को रात 7 बजकर 22 मिनट पर हो जाएगा. हिंदू धर्म में उदया तिथि मान्य होती है. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, रामनवमी का त्योहार पूरे देश में कल मनाया जाएगा. रामनवमी की पूजा का मुहूर्त आज यानी 6 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 8 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 39 मिनट तक रहने वाला है. इस शुभ मुहूर्त में भक्त भगवान राम की पूजा कर सकते हैं|

रामनवमी पर करें ये उपाय राम रक्षा स्त्रोत का पाठ – रामनवमी के दिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से जीवन की सारी परेशानियां खत्म होती हैं. शत्रु नष्ट होते हैं| बालकांड का पाठ – रामनवमी के दिन रामचरित मानस के बालकांड का पाठ करना चाहिए. इस दिन रामचरित मानस के बालकांड का पाठ करने से व्यक्ति को महापीड़ा और ग्रहपीड़ा से छुटकारा मिल जाता है| दशावतार स्तोत्र का पाठ- रामनवमी के दिन भगवान राम के नाम जाप करना चाहिए. साथ ही दशावतार स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान राम विपत्तियों में व्यक्ति की सुरक्षा करते हैं|