शिमला: बद्दी पुलिस ने पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत बरुणा में एक मोटरसाइकिल सवार से 7.36 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस के अनुसार बरुणा के पास मोटरसाइकिल को रोककर चेकिंग के दौरान हनील कुमार, पुत्र गुरमुख सिंह, निवासी गांव बरुणा माजरा, डाकघर बरुणा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश से 7.36 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है कि हेरोइन कहां से लाई गई थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपी की संपत्ति की भी जांच कर रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।