बाबा बर्फानी के दर्शन को तैयार भक्त, आज से पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण हुआ शुरू, जानें पूरी डिटेल 

 दक्षिणी हिमालय में पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा के लिए मंगलवार को पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी। पवित्र अमरनाथ यात्रा इस वर्ष तीन जुलाई से प्रारंभ होगी और नौ अगस्त को श्रावण पूर्णिमा रक्षा बंधन के दिन संपन्न होगी। पंजाब नेशनल बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख अनिल शर्मा ने बताया कि यात्रा के लिए पंजीकरण 14 अप्रैल से शुरू होना था लेकिन इस दिन छुट्टी होने के कारण यह काम आज से शुरू हुआ। 

पंजीकरण की प्रक्रिया देशभर के बैंकों की 533 शाखाओं के जरिए की जा सकेगी। तेरह साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और 70 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्गो के लिए पंजीकरण उपलब्ध नही है। उन्होंने बताया कि सुबह 10.00 बजे बैंकों के खुलने के समय से पंजीकरण की प्रक्रिया आंरभ हो गई थी जिसके लिए ‘बम बम भोले’ का जयघोष करते हुए श्रद्धालु बैंकों में तड़के से ही जुटने लगे थे। 

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस…

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए क्या करें

www.shriamarnathjishrine.com 2025, https://jksasb.nic.in/ पर जाये

लॉगिन करने के बाद e-KYC 

अपना डिजिटल हेल्थ सर्टिफिकेट अपलोड करें 

स्लॉट बुक कर RFID कार्ड प्राप्त करें